सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को डायल 112 ने पहुँचाया अस्पताल

बिलासपुर. सांप के काटने से एक युवक गंभीर हालत में पड़ा हुआ था, सूचना पर पहुँची डायल 112 की टीम ने तत्काल उस व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाया और उसका प्राथमिक उपचार कराया।डायल 112 काॅलर ने सूचित किया कि थाना मरवाही – जिला बिलासपुर में   07.09.19 की सुबह लगभग 6 बजे ग्राम पंडरी में एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया है। इस सूचना पर डायल 112 टीम-पटेवा लायन 1 तत्काल मौके पर पहुँचकर, उक्त पीड़ित 27 वर्षीय व्यक्ति मंगलू धनुहार पिता काशीराम को सी.एच.सी. मरवाही में ईलाज हेतु भर्ती कराया। इस कार्यवाही में आरक्षक 1262 जयप्रकाश सिंह पन्द्राम एवं चालक कृष्णा सलाम का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!