सर्पदंश होने पर रोगी को कैसे बचाये, रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने बताया

बिलासपुर. वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अंडर काम कर रही संस्था स्नैक्स एंड रेप्टाइल्स रेस्क्यू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य लगातार ग्रामीण इलाकों में लोगो को साँपो के प्रति जागरूक कर रहे हैं, जिससे लोग साँपो से भयभीत ना हो, इसी कडी में रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा दिनांक 25/12/2019 दिन बुधवार को शाम को भाड़ंम ग्राम जो कि बिलासपुर से 22 किलोमीटर दूर है में एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगो को बताया गया कि अगर कभी सर्प दंश हो उसका ईलाज सिर्फ और सिर्फ हॉस्पिटल में होता है इसके लिए सोसाइटी के सदस्यों ने प्रोजेक्टर द्वारा वीडियो के माध्यम से गाँव वालों को फर्स्ट ऐड की जानकारी दी तथा यह भी बताया कि किसी भी प्रकार का सर्प काटे तो मरीज को जल्द से जल्द हॉस्पिटल लेकर जाएं, डॉक्टर ही मरीज का सही ढंग से ईलाज कर सकते है, झाड़-फूंक और बैगा के चक्कर मे ना पड़े.! साथ ही सदस्यो ने ये भी बताया कि सर्प हमारे लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि सर्प चूहे ओर मेंढक जैसे छोटे जीवो को खाते है जिसकी वजह से उसकी संख्या सामान्य बनी रहती है इससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है और फसलों को नुकसान कम होता है इसलिये साँपो को किसान का मित्र भी कहा जाता हैं, भाड़ंम  ग्राम में सोसिएटी द्वारा दी गयी जानकारी को लोगो ने खूब सराहा, इस जागरूकता कार्यक्रम में बहुत ही ग्रामवासी उपस्थित थे.! WTI के अंडर काम कर रही संस्था बिलासपुर और उसके आस पास साँपो को रेस्क्यू करने का काम नि: शुल्क करती है, और घरों में घुसे साँपो को उनके रहने लायक स्थान में छोड़ देती है, कभी भी आपके घरो में साँप निकले तो आप संस्था के इन नम्बरो पर कॉल कर सकते हैं: – 9098751287, 9039517472, 9691342192, 9098123534

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!