सर्वहारा वर्ग के सर्वमान्य नेता थे स्व. बीआर यादव
बिलासपुर. बृहस्पति बाजार स्थिति स्व. बीआर यादव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यादव समाज बिलासपुर कांग्रेस कमेटी बिलासपुर एवं समाजवादी नेताओं ने स्व.बीआर यादव के जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए कहा कि स्व. बीआर यादव सर्वहारा वर्ग के सर्वमान्य नेता थे जिन्हें राजनीति का आज़ात शत्रु कहा जाता था, जिन्हें आज भी बिलासपुर पत्रकार, पार्षद, विधायक, मंत्री के रूप में याद करता है। लम्बे समय तक बिलासपुर शहर के विधायक एवं मप्र के मंत्री मण्डल में वरिष्ठ मंत्री के रूप में उन्होंने कार्य किया पुरे देश में कांगे्रसजनों में उनकी गिनती होती थी उन्होंने स्व.अर्जुन सिंग दिग्विजय सिंग और मोतीलाल बोरा के साथ मंत्री मण्डल में भागीदारी निभाई बिलासपुर का वर्तमान स्वरूप यादव का सोच का परिणाम है, बिलासपुर शहर का विस्तार एसईसीएल मुख्यालय की स्थापना रेलवे जोन की परिकल्पना, मेडिकल काॅलेज की परिकल्पना गुरूघासीदास विश्वविद्यालय जैसे अनेकों सौगात उन्होंने बिलासपुर को दिया कौमी एकता के मिशाल थे यादव जी। उनके जयंती के अवसर पर प्रतीमा के समक्ष विशेष रूप से समाजवादी नेता आनंद मिश्रा, राउत नाच महोत्सव के काली चरण यादव, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं उनके पुत्र कृष्ण कुमार यादव, पीयूशकांत मुखर्जी ने अपने-अपने विचार यादव जी के जीवन को लेकर व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. आरजी यादव, डाॅ. बुधराम यादव, धन्नु यादव, तिजऊ राम यादव, मन्तराम यादव, शंकर यादव, लक्की यादव, चन्द्रिका यादव, एमआईसी राजेश शुक्ला, सीताराम जायसवाल, बजरंग बंजारे, रामप्रसाद साहू, जुगल किशोर गोयल, भरत कश्यप, अभयनारायण राय, महेश दुबे, ऋषि पाण्डेय, सुभाष ठाकुर, शेखर मुदलियार, देवेंन्द्र सिंग बाटू, आशा पाण्डेय, गणेश रजक, अर्जुन सिंग, भरत जुरयानी, बिरेन्द्र सारथी, बद्री यादव, अशोक भण्डारी, छोटू कौशिक,दिनेश सीरिया, एसएल रात्रे, मोहम्मद सरफराज, राजू मुल्करवाल, बन्टी सोनसरिया, एएस कुरैशी, मोती लाल कुर्रे, जसवंत यादव, श्याम बाबू यादव, मनीराम यादव, क्रांकित यादव, प्रशांत यादव, अभिमन्यु यादव, तेरस यादव, जेआर यादव. एसआर यादव, आलोक यादव, अशोक यादव, लखन कश्यप, आशीष कापसे, विरेन्द्र सारथी, संजय रायड़े, विशाल गायकवार्ड, आनंद सिंह, राज कौशिक आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।