सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ प्रांत सर्व सेन नाई समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने लॉक डाउन के दौरान पूरे प्रदेश में क्रमिक रूप से सेन नाई समाज के सैलून ब्यूटी पार्लर दुकानों को प्रारंभ किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. त्रिलोक श्रीवास ने बातचीत करते हुए बताया कि विगत 1 माह से वे और प्रदेश के अन्य सेन समाज के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से एवं गवाई कार्य एवं सैलून ब्यूटी पार्लर करने वाले परिवारों के लिए आर्थिक राहत पैकेज की मांग कर रहे थे, एवं डेढ़ महीने लगातार दुकान बंद करने से जीव को पार्जन में होने वाली समस्याओं के कारण दुकान खोलने की मांग कर रहे थे जिस पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर क्रमिक रूप से छत्तीसगढ़ में ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों का संचालन प्रारंभ करने के आदेश प्रसारित किए जा रहे हैं वर्तमान में अभी तक 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में आदेश प्रसारित हो गए हैं और दो-तीन दिनों में सोमवार मंगलवार तक पूरे प्रदेश में सभी जगह दुकान खुल जाएंगे इस कार्य हेतु सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया एवं मुख्यमंत्री से सैलून ब्यूटी पार्लर एवं गवाई कार्य करने वाले परिवारों के लिए न्यूनतम रु 10000 की आर्थिक पैकेज की मांग किया है साथ ही छोर कर्म करने वाले लोगों का बीमा राज्य सरकार से कराए जाने का अनुरोध किया है