सलमान खान ने लगाया ऐसा आरोप, शाहरुख ने छीन ली थी मेरी ‘किरण’
नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग खान ने 1993 में आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘डर’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया है. इसमें शाहरुख खान ने सिरफिरे आशिक की भूमिका निभाई थी. शाहरुख ने इस फिल्म में निगेटिव रोल किया, लेकिन फिर भी वह जबरदस्त वाहवाही बटोरने में कामयाब हुए थे. इस फिल्म में शाहरुख किरण (जूही चावला) नाम की लड़की से एकतरफा प्यार करते हैं. सनी देओल भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई दिए थे.
अब इस फिल्म को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने बिग बॉस के एक एपिसोड में अपनी क्रश के बारे में खुलकर बात की और अपनी यादों के पिटारे से एक बात उजागर करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि किस तरह उन्होंने अपनी क्रश किरण के बारे में सुपरस्टार शाहरुख खान को बताया और उन्होंने उसका नाम फिल्म में इस्तेमाल किया.
अभिनेता शाहरुख खान की 1993 में आई फिल्म ‘डर’ अभी भी सबको अच्छी तरह याद है. फिल्म में शाहरुख एक जुनूनी प्रेमी के रूप में नजर आए थे, तो वहीं अभिनेत्री जूही चावला ने फिल्म में किरण का किरदार निभाया था.
शो में आए मेहमान अभिनेता अजय देवगन और उनकी पत्नी व अभिनेत्री काजोल से सलमान ने मजाक में कहा कि यह वहीं से शुरू हुआ, फिर मैंने इस बारे में शाहरुख को बताया और उसने फिल्म बना डाली. इसके अलावा कई मजेदार सवाल-जवाब भी इस शो में हुए. जब अजय देवगन से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने यूं ही काजोल के खाने की तारीफ की है तो इसके जवाब में अजय देवगन ने बोला कि काजोल कभी खाना नहीं बनातीं, वे शायद ही पानी भी उबाल पाएं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही काजोल और अजय देवगन की ‘तानाजी’ रिलीज होने वाली है. वहीं सलमान खान की बात करें तो ‘दबंग-3’ हाल ही में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ तो नहीं, बढ़िया प्रदर्शन किया है. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो ‘जीरो’ के बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और न ही उन्होंने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है.