सलमान नहीं, अब शाहरुख खान के साथ संजय लीला भंसाली बनाने वाले हैं फिल्म?

नई दिल्ली. फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’, जिसमें बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर वाले थे, उसकी शूटिंग शुरू होने से पहले ही बंद हो गई है. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॉलीवुड डॉट कॉम के अनुसार भंसाली और सलमान के बीच हुए कुछ बातचीत हुई थी, उसके बाद से ही उन्होंवने फिल्म को बंद करने का फैसला लिया. हालांकि रविवार को सलमान ने इसे रिलेटेड एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘संजय लीला भंसाली के साथ वाली फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन मैं अभी भी आप सभी को ईद, 2020 पर देखूंगा. इंशा-अल्लाह.’ 

अब खबर आ रही है कि संजय ने शाहरुख खान से हाथ मिलाया है और अब वह उनके साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन खबरों कि मानें तो इस फिल्म का नाम ‘इंशाअल्लाह’ को नहीं होगा. बता दें, संजयने हाल ही में एक फिल्म का नाम रजिस्टर करवाया है, जिसका नाम ‘इजहार’ बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो शायद संजय यही फिल्म शाहरुख के साथ करने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि इस फिल्म में भी आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस की भूमिका में होंगी.

‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
बता दें कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने पहले एक बेहद यादगार फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ और उसके बाद रणबीर कपूर-सोनम कपूर स्टारर (डेब्यू फिल्म) ‘सांवरिया’ में सलमान का कैमियो दे चुके हैं. दोनों ही फिल्में यादगार हैं. खैर, सलमान और संजय के बीच क्या बातचीत हुई ये तो हम नहीं जानते, और उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म पर फिर से काम शुरू हो जाए, क्योंकि संजय लीला भंसाली के साथ सलमान 20 साल बाद फिल्म करने जा रहे थे. फिलहाल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग जयपुर में कर रहे हैं. ‘दबंग 3’ के निर्देशक प्रभुदेवा हैं.


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!