सवारी ऑटो रिक्शा पर यातायात पुलिस की कार्यवाही
बिलासपुर.यातायात पुलिस के थानों द्वारा ऑटो रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही के साथ उन्हें चौक चौराहों पर व्यवस्थित कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित कुमार बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में यथोचित सुधार किए जाने समय-समय पर विशेष अभियान के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के निहित प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश विगत दिनों दिए गए हैं। जिनके अनुसार आज सवारी ऑटो रिक्शा पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही की गई है ऑटो रिक्शा के विरुद्ध लिंक रोड मंदिर चौक गुरुनानक चौक मंगला चौक महामाया चौक पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में आम रास्तों पर बेतरतीब ढंग से खड़ी करने पर धारा 117 एवं 119 के तहत 19 प्रकरण चालक के बाजू में सवारी बैठाकर चलाए पाए जाने पर 14 प्रकरण ऑटो रिक्शा परमिट नहीं होने या मियाद समाप्त पाए जाने पर 11 प्रकरण एवं 30 ऑटो चालकों पर बिना वर्दी धारण कर वाहन चलाते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत प्रकरण तैयार कर प्रशमन की कार्यवाही की गई तथा कुछ प्रकरण न्यायालय पर हेतु तैयार किए वाहनों को सुरक्षित थाने में की गई है । यातायात जवानों द्वारा आज भी शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उल्लंघन कर्ताओं के 288 मोबाइल फोटो खींचकर यातायात मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया जिसमें रेड सिग्नल जंपिंग से वाहन चलाना एवं stop लाइन क्रश करने वाले वाहन चालकों के शामिल हैं । उन वाहनों से रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर नोटिस तैयार कर उनको भेजा जाएगा साथ ही ऐसा वाहन चालक जिनको फूटे नोटिस जारी हुए हैं 10 दिवस से अधिक समय हो चुका है जिनके द्वारा प्रकरण निराकरण नहीं कराया गया है उनके प्रकरण यातायात मुख्यालय द्वारा तैयार कर लिए गए हैं जिन्हें माननीय न्यायालय पेश हेतु कार्यवाही की जावेगी जिन्हें पूर्व में प्राप्त हुआ है अतिशीघ्र मुख्यालय में उपस्थित होकर केश लेश के माध्यम से निराकरण कराये ।