सवा करोड़ रोजगार देकर योगी सरकार बनाएगी रिकॉर्ड, PM लॉन्च करेंगे अभियान
नई दिल्ली. यूपी में कामगारों के लिए रोजगार के लिहाज से आज का दिन खासा महत्व का है. 1.25 करोड़ रोजगार देकर योगी सरकार 26 जून को रिकॉर्ड बनाने जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान को लॉन्च करेंगे. इस अभियान का मकसद प्रवासी और ग्रामीण मजदूरों को बुनियादी सुविधाएं और जीविका के साधन उपलब्ध कराना है.
दरअसल करीब 30 लाख प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के दौरान यूपी के 31 जिलों में बाहर से लौटे हैं. योगी सरकार ने ऐसे लोगों को अपने क्षेत्रों में ही रोजगार उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार, उद्योगों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी करेगी. इस अभियान का मकसद स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है. सिर्फ इतना ही नहीं औद्योगिक संगठनों के साथ साझेदारी की स्थापना कर रोजगार के नए अवसरों को पैदा करना भी है.
पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉफ्रेंन्सिग के माध्यम से सीएम योगी की उपस्थिति में इस अभियान को लॉन्च करेंगे. इसके तहत पीएम मोदी यूपी के छह जिलों के ग्रामीणों से संवाद भी करेंगे. सामुदायिक सेवा केंद्र और कृषि विज्ञान केंद्रों के माध्यम से यूपी के सभी जिलों के गांव इस कार्यक्रम से जुड़े सकेंगे.