ससुराल में मेहमानी करके वापस लौट रहा बाइक सवार हुआ हादसे का शिकार, मौत

बिलासपुर. ससुराल में मेहमानी करके वापस घर लौट रहा बाइक सवार सड़क पर खड़े अज्ञात भारी वाहन से टकरा गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.हादसा मस्तूरी थानाक्षेत्र के लावर खनिज बेरियर के पास की है.पुलिस अपराध दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.जांजगीर-चाम्पा के अमोरा निवासी विजय कुमार साहू पिता सियाराम गार्ड का काम करता है.उसने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि उसका जीजा सकरी निवासी रजनीकांत साहू ससुराल में मेहमानी के लिये आया हुआ था.रविवार की रात करीब 8 बजे वह अपने ससुराल से बाइक क्रमांक सीजी 10 ई.एम. 5780 लेकर सकरी के लिये निकला था.रात करीब साढ़े 9 बजे घरवालों को खबर मिली कि लावर खनिज बेरियर के पास अज्ञात भारी वाहन सड़क के बीचोबीच अंधेरे में खड़ा था,जो रजनीकांत साहू को अंधेरे की वजह से नहीं दिखा और वह सीधे उससे जा भिड़ा.हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध कायम कर उसकी तलाश में जुट गई है.