सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में सेट उत्तीर्ण छात्रों को हाईकोर्ट से मिला मौका

File Photo

बिलासपुर. सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 में सेट उत्तीर्ण छात्रों को मौका देने विभिन्न प्रतिभागी छात्रों ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। विभिन्न याचिका में मूल प्रश्न यह उठाया गया था कि राज्य द्वारा जिन परीक्षार्थी को सेट उत्तीर्ण माना गया है, वह वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कोरोना के कारण आज दिनांक तक सहायक प्राध्यापक परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी है। इस कारण सेट 2019 उत्तीर्ण छात्रों को उक्त परीक्षा मे सम्मिलित होने का अवसर दिया जाना चाहिये। याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी की एकल खंडपीठ में चल रही थी। दिनांक 4 सितम्बर को सुनवाई के पश्चात आगे की सुनवाई हेतु 7 सितम्बर निर्धारित की थी। वहीं उक्त विषय पर राज्यपाल द्वारा भी राज्य सरकार को उचित निर्णय लेकर सुचित करने हेतु पत्र जारी किया गया था। इसी दौरान पीएससी द्वारा छात्रों की मांग एवं हित को ध्यान रखते हुए पुन: अपनी वेबसाइट में छात्रों को आवेदन करने की छुट दे दी है। उक्त निर्णय से प्रदेश के सेट 2019 उत्तीर्ण लगभग 2500 से अधिक छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उक्त विषय पर प्रतिभागी देवेन्द्र कुमार, गौरव मन्ग्लनी, नितेश गढ़वाल, डंकेशवरि साहू, सलमान तमेश्वर, स्नेहा दुबे, अभिषेक पटेल, अमित ताम्रकर, वीरेंद्र आदि लोगों ने अधिवक्ता रोहित शर्मा के माध्यम से रिट याचिका प्रस्तुत की थी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!