सांसदों के साथ-महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बैठक रायपुर मंडल में आयोजित की गई

बिलासपुर.दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में संसदीय क्षेत्रों के माननीय सांसदों की गठित समिति की बैठक श्री अजय विजयवर्गीय  महाप्रबंधक के साथ श्री अरुण साव, माननीय सांसद, लोक सभा, बिलासपुर की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई ।  
इस बैठक में श्रीमती छाया वर्मा, माननीया  सांसद (राज्यसभा), श्री सुनील कुमार सोनी, माननीय सांसद(लोकसभा) रायपुर, श्री विजय बघेल, माननीय सांसद सदस्य (लोकसभा), दुर्ग,  श्री. मोहन मंडावी, सांसद सदस्य (लोकसभा), कांकेर एवं अन्य सांसदों के प्रतिनिधि सहित   मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर एवं बिलासपुर मुख्यालय के  प्रधान विभागाध्यक्षो के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें ।  सर्वप्रथम श्री रवीश कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने माननीय सांसदों की बैठक की उपयोगिता के बारे में बताया ।  
श्री अजय विजयवर्गीय, महाप्रबंधक द्वारा उपस्थित सांसदों का अभिनंदन करते हुए कहा कि स्थानीय मांगों, समस्याओं की जानकारी, जनप्रतिनिधियों को अच्छी तरह होती है । इस समिति के माघ्यम से यात्री सुविधाओं, रेल कार्यों का विकास एवं परियोजनाओं को लागू करने में, रेलवे को सहयोग मिलता है। उन्होने प्रसन्नता जाहिर करते हुए रायपुर मंडल में यात्री सुविधाओं में वृद्वि के साथ नवीनतम सुधार होने की जानकारी दी । सभी सांसदों ने उपस्थित रेलवे अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया ।
महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में चल रहे विकासात्मक कार्यों के बारे में स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से, रेलवे के उत्कृष्ट परिचालन, साफ-सफाई, माल लदान, रेलवे के परीक्षेत्र, रूट किलोमीटर,ट्रेक किलोमीटर, अधोसंरचना के विकास, रायपुर मंडल की महत्वपूर्ण परियोजनाओं, इलेक्ट्रिफिकेशन, पूंजीगत व्यय, बजट प्रावधान, संरक्षा के लिए मानव मानव युक्त  फाटकों को भी बंद करना, समयबद्धता, नई ट्रेनें, ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी, स्वच्छता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का उत्कृष्ट स्थान, ट्रेनों में साफ सफाई की व्यवस्था, बायो टॉयलेट, उत्कृष्ट प्रोजेक्ट, स्टेशनों का पुनर्विकास, एलईडी लाइट से सुसज्जित स्टेशनों, सोलर पावर, यात्री सुविधाओं, मोबाइल टिकटिंग, वाईफाई ,कैटरिंग सुविधाओं, यात्री सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी।
महाप्रबंधक श्री अजय विजयवर्गीय ने अपने उदबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 23000 करोड़ से ज्यादा आय प्राप्त करने वाला जोन है । इस वर्ष 485 किलोमीटर नये सेक्शन के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 12 एस्केलेटर 12 लिफ्ट  की सुविधा उपलब्ध कराई है । इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न स्टेशनों पर 12 एस्केलेटर 08 लिफ्ट  लगाई जाएंगे ।  रेल मदद एप, हेल्पलाइन नंबर 182 एंड 138 पर यात्रियों की शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है । इस वर्ष मानव युक्त 54 फाटकों को बंद करने का लक्ष्य रखा गया है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 5 गाड़ियों में उत्कृष्ट रैकों में परिवर्तित कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 100% कोचों में बायो टॉयलेट लगा दिए गए हैं। बैठक में उपस्थित होने के लिए सभी का अभिनंदन एवं धन्यवाद किया ।

माननीय सांसद रायपुर श्री सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर रेल मंडल जोन का सबसे धनाढ्य मंडल है। रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर सुविधाओं को  और बढ़ाया जाना चाहिए। रायपुर स्टेशन पर दुरंतो के ठहराव, रायपुर से ही नई ट्रेनों को चालू करने, रेलवे की खाली जमीन पर आयुष्मान  भारत के तहत बड़ा हॉस्पिटल युक्त मेडिकल कॉलेज बनाया जाए। जिससे रेलवे कर्मियों एवं स्थानीय लोगों को भी चिकित्सा सुविधा का फायदा मिले। दैनिक यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए जाने एवं लोकल ट्रेनों को नियमित रूप से चलाए जाने पर चर्चा की । रायपुर स्टेशन पर नया रैम्प युक्त फूट ओवर ब्रिज बनाने एवं एम्स हास्पिटल को सरोना से  जोड़ने  की सहमति के लिए  मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर की सहर्ष प्रशंसा की । माननीय सांसद श्री अरुण साव जी ने बैठक में रेल यात्री सुविधाओं के लिए सभी के प्रयास एवं ऊर्जावान तरीके से कार्य करने की सराहना की। बैठक में चर्चा किए गए विषयों पर सकारात्मक निर्णय लेने चकरभाटा स्टेशन को और उन्नत करने, कोरबा के यात्रियों के लिए और ट्रेन सुविधाएं बढ़ाने, बस्तर से हर स्टेशन की कनेक्टिविटी आदि विषयों पर चर्चा की।

माननीय सांसद श्री मोहन मंडावी जी ने बस्तर की प्रगति को लेकर बस्तर में रेल बिछाने से वहां के विकास होने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होने वाले विषयों पर चर्चा की। माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी ने निर्माणाधीन आरओबी, आर यू बी, दुर्ग – भिलाई स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, गुड्स शेड संबंधित विषयों पर चर्चा की।

माननीया  सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने छत्तीसगढ़ में स्टेशनों पर और यात्री सुविधाएं बढ़ाने, रायपुर स्टेशन पर मल्टी लेवल पार्किंग, काफी संख्या में मजदूरों के पलायन, रेलवे भूमियों के विकास पर चर्चा की । इस अवसर पर संसदीय समिति के अध्यक्ष श्री अरुण साव सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक शिव शंकर लकड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अमिताव चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री तन्मय मुखोपाध्याय भी उपस्थित रहे ।

मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा कहा कि सभी स्वीकृत विकास कार्यों को नियमबद्ध तरीके से अतिशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही उन्होने रायपुर मंडल के कार्यो की तारीफ किए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।महाप्रबंधक ने बैठक में उठाए गए सभी सुझाव एवं विकास कार्यों में से, मुख्यालय स्तर के विकास कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने तथा बोर्ड स्तर के कार्यों को स्वीकृति के लिए मंत्रालय भेजने के प्रति आश्वस्त किया ।

इस बैठक में मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं मंडल के सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन तथा आभार प्रदर्शन श्री रवीश कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने किया। उन्होने बैठक को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को बधाई दी तथा बैठक में आकर अच्छे सुझाव देने हेतु सभी सांसदों का आभार व्यक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!