May 24, 2020
सांसद अरुण साव को बिना काम का एक वर्ष मुबारक, जनता खोज रही है सांसद को : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर. बिलासपुर लोक सभा के सांसद अरुण साव के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा सांसद का एक वर्ष जन आकांक्षाओं में असफल रहा । प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर लोक सभा की जनता ने नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े बड़े वादों में फंस कर अरुण साव को लोक सभा मे भेजा पर एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एक भी उपलब्धि सांसद के नाम नही है,या बिलासपुर लोक सभा के लिए कोई विकास मॉडल या बड़ी परियोजना देने में असफल रहे, अटल ने कहा कि बिलासपुर एक साधन संपन्न ज़िला है जहाँ जल,जमीन,खनिज,वन सम्पदा,की प्रचुरता है और एक स्वस्थ वातावरण वाला क्षेत्र है ,जो विकास की असीम सम्भावनाओ से भरा है ,जरूरत है ? तो सक्षम नेतृत्व और दृढ़इच्छा शक्ति की ।किन्तु बिलासपुर के लिए कोई बड़ी परियोजना लाने में सफल नही हुए,बिलासपुर शहर की जनता का बहुप्रतीक्षित मांग ” हवाई सेवा ” ,है जो एक जनांदोलन बन चुका है । इस के लिए भी सांसद अरुण साव का रवैया बहुत सहयोगात्मक नही रहा ,जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हवाई सेवा के लिए तत्काल 27 करोड़ की घोषणा कर बिलासपुर के विकास के लिए पहल की । अटल श्रीवास्तव ने कहा किआज देश सहित छत्तीसगढ़ भी कोविड-19 महामारी से ग्रसित है ,बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में मजदूर अन्य प्रांतों में पलायन करते है ,और मजदूर “मोदी निर्मित ” व्यवस्था में पीस रहे है ,ऐसी विषम और चिंताजनक स्थिति में भी सांसद अरुण साव कहाँ है ?जबकि जनता और मजदूर अपने प्रतिनिधि से अपेक्षा रखते है कि ऐसे हालात में रहे ।अटल श्रीवास्तव ने कहा साव जी ,यदाकदा अखबार के माध्यम से अवतरित होते है पर स्वयं कहाँ है ? ,जनता ढूंढ रही है । अटल श्रीवास्तव ने सांसद साव से पूछा कि इस संकट काल मे बिलासपुर लोक सभा की जनता के लिए सांसद निधि से कितनी राशि स्वीकृत किया गया है? , सी एम रिलीफ फण्ड में कितना का सहयोग किया है या छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कोई अन्य सुविधा दी हो तो जनता जानना चाहती है ?और अरुण साव को बताना चाहिए भी ।