सांसद अरुण साव ने सिम्स को वातानुकूलित ट्रामा यूनिट के लिए दिए 28 लाख 6 हजार रुपए
बिलासपुर. सांसद श्री अरुण साव ने वैश्विक महामारी “कोरोना” कोविड-19 के मद्देनजर अपने लोकसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएँ बढ़ाने सांसद निधि से 56 लाख 71 हजार रुपए की मंजूरी दी है। इसमें से 28 लाख 6 हजार रुपए सिम्स हाॅस्पिटल को एवं 28 लाख 65 हजार रुपए जिला अस्पताल मुंगेली को जारी किए गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि सिम्स प्रबंधन ने विगत दिनों सांसद श्री साव को अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं एवं संसाधनों की जानकारी देते हुए एक वातानुकूलित ट्रामा एम्बुलेंस सांसद निधि से प्रदान करने की माँग की थी, जिसकी लागत लगभग 28 लाख 6 हजार रुपए है। सिम्स प्रबंधन की माँग को पूर्ण करते हुए श्री साव ने सांसद निधि से मांग अनुसार राशि जारी के निर्देश कलेक्टर एवं जिला योजना, सांख्यिकी विभाग को दिए हैं। इसी तरह जिला अस्पताल प्रबंधन मुंगेली ने डिजिटल सोनोग्राफी मशीन की कमी से अवगत कराते हुए मरीजों के लिए भोजन तैयार करने अस्पताल परिसर में किचन शेड का निर्माण सांसद निधि से कराने की माँग की थी। इन मांगों को मंजूर करते हुए श्री साव ने डिजिटल सोनोग्राफी मशीन खरीदने 18 लाख 65 हजार रुपए एवं किचन शेड का निर्माण कराने 10 लाख रुपए जारी करने के निर्देश कलेक्टर मुंगेली को दिए हैं।
सावधानी दिलाएगी संकट से जल्द मुक्ति
सांसद श्री साव ने जनता से अपील की है कि क्षेत्रवासी शासन के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने देश-प्रदेश ही नहीं संपूर्ण सृष्टि को इस विपत्ति से निपटने में सहयोग करें। सभी अपने घरों में रहें, बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। हम जितनी ज्यादा सावधानी बरतेंगे, उतनी ही जल्दी इस संकट से मुक्त हो पाएंगे।