सांसद भोपाल हवाई सेवा पर खुशी मनाने के बजाय बिलासपुर से महानगरों तक हवाई सेवा चालू हो इसका प्रयास करें
बिलासपुर. कांग्रेस में हवाई सेवा बिलासपुर से शुरू होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ठीक कहा है कि बिलासपुर भोपाल का स्वागत है, लेकिन बिलासपुर को दिल्ली मुंबई से मुंबई सहित सभी महानगरों से जोड़ना होगा। कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि बिलासपुर में पहले ही हवाई सेवा शुरू हो जानी थी, लेकिन जब बिलासपुर की जनता ने हवाई सेवा संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन चालू किया तब जाकर केंद्र सरकार की नींद खुली।
अभय नारायण राय ने कांग्रेस की ओर से हवाई सेवा नागरिक संघर्ष समिति के उस मांग का समर्थन किया। बिलासपुर के चकरभाठा एयरपोर्ट को 3c लाइसेंस से उन्नयन कर 4c लाइसेंस की ओर जाना होगा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने 3c से 4c करने हेतु 270000000 की घोषणा की है जबकि4c उन्नयन हेतु 100 करोड़ रुपए की आवश्यकता पड़ेगी।
केंद्र सरकार तत्काल100 करोड़ रुपए की व्यवस्था करें और चकरभाठा एयरपोर्ट बिलासपुर को 4c लाइसेंस सभी आवश्यकताए पूरी करवाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही घोषणा कर रखी है किसी करने के लिए राज्य सरकार जो कदम उठाना होगा। वह तत्काल उठाएंगी जमीन से लेकर पैसे की कमी राज्य सरकार नहीं होने देगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा बिलासपुर के सांसद अरुण साव का बयान आना चाहिए कि बिलासपुर केवल भोपाल के लिए ही हवाई सेवा क्यों प्रारंभ हुई।बिलासपुर को महानगरों से क्यों नही जोड़ा गया।और कब तक बिलासपुर दिल्ली मुंबई से जुड़ेगा के लिए सांसद क्या प्रयास कर रहे हैं। वह भी जनता के बीच आना चाहिए कांग्रेस नागरिक संघर्ष समिति के आंदोलन को समर्थन प्रदान करती रहेगी और 4c आंदोलन के लिए अपना समर्थन देगी 4c लाइसेंस होने तक बिलासपुर के साथ हवाई सेवा में मुख्यमंत्री की मांग को कांग्रेस आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री से अनुरोध करती है कि तत्काल बिलासपुर को महानगरो से हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाए।