सांसद श्रीमती महंत ने कोरोना प्रभावितों के लिये दी दो करोड़ रूपये से अधिक की सहायता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही.कोरबा संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत द्वारा कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिये दो करोड़ से अधिक की सहायता राशि दी गई है। सांसद श्रीमती महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र सहित राज्य एवं देश में भी कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिये बड़ी पहल की है। कोरबा सांसद की इस मदद में विशेष बात यह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री सहायता कोष से लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष और अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल तीनों जिलों के लिये भी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रभावित लोगों की मदद करने सहायता राशि दी है। सांसद श्रीमती महंत ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रूपये दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में शामिल तीन जिलों कोरबा, कोरिया, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिये भी 25-25 लाख रूपये कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये दिया है। श्रीमती महंत ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी 25 लाख रूपये की राशि दी है। सांसद श्रीमती महंत ने अपना एक माह का वेतन एक लाख 85 हजार रूपये भी मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना प्रभावितों की मदद के लिये जमा कराया है। संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीनो जिले कोरबा कोरिया, पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही में जिला स्तर में राशि 51 हजार रूपये पृथक-पृथक दी गई है।संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिले कोरबा, कोरिया, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में वित्तीय वर्ष 2020-21 में सांसद निधि से 25 लाख पृथक-पृथक पीपीई किट कोरोना में जांच एवं बचाव तथा अन्य आवश्यक सामग्री क्रय हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। इस हेतु आवश्यक दवाओं तथा कोरोना वायरस प्रोटेक्शन किट (पीपीई) (डाॅक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के लिये), सेनेटाईजर स्प्रे मशीन, फागिंग मशीन, सेल्फ हैंडलिंग स्प्रे किट, स्वच्छताकर्मियों को किट तथा सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था में लगे पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन एवं सहयोगी संस्थाओंध्व्यक्तियों हेतु कोरोना महामारी से बचाव हेतु लगने वाले अन्य आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु सांसद निधि से लोकसभा क्षेत्र के कोरबा, कोरिया एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले हेतु 25-25 लाख रूपये की सहयोग राशि दी गई है।