साइंस कॉलेज दुर्ग मे इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का शुभारंभ किया गया

जाँजगीर चापा. शासकीय विश्वनाथन यादव तामस्कर स्नाकोत्तर स्वाशासी महाविद्यालय (साइंस कॉलेज दुर्ग) में इंटर क्लास क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का शुभारंभ किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री मोहम्मद इरफान खान एवं श्री अरुण सिसोदिया जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए ! इस समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री सिद्दीकी सर द्वारा की गई !
क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डामेंद्र परगनिहा, अभिषेक बोरकर, शहबाज़ मिर्ज़ा, भूपेंद्र ऊके, अनिल वर्मा, चित्रगुप्त, रतनेश कुर्रे, साजिद, अनिल वर्मा, रमाकांत चंद्राकर, कुलेश्वर यादव, नेमीचंद गयकवार्ड, संदीप वर्मा, ऊष्मान रज़ा, हिमांशु चंदानिया, रिकेश गयकवार्ड, नीतीश देवांगन, साहिल विश्वकर्मा, अमित धृतलहरे, साजिद अली,  गगन चंद्राकर, टिंकू, मुन्ना, आदित्य नारंग
(साइंस कॉलेज अध्यक्ष NSUI)  सहित सैकड़ो छात्र छात्रायें एवं प्राध्यापकगण मौजूद थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!