साइना-कश्यप के बीच खाना पकाने को लेकर प्यारी नोंक झोंक


नई दिल्ली. भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और उनके पति परुपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) की शादी हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. कश्यप भी साइना की ही तरह इंटरनेशनल शटलर हैं और कई बड़े टूर्नामेंट जीत चुके हैं. इन दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दिसंबर 2018 में अपने लंबे समय के प्यार को शादी में बदला था. लेकिन दोनों को टूर्नामेंटों में व्यस्त रहने के कारण अच्छी तरह एक साथ रहने का मौका अब कोरोना वायरस महामारी के दौरान ही जाकर मिला है. ऐसे में बचपन के प्यार वाले इस लव कपल के बीच मीठी नोंकझोंक होना एक आम बात है. सोमवार रात को इस मीठी और रोमांटिक नोंकझोंक का नजारा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला, जहां दोनों इस बात को लेकर आपस में ‘भिड़ंत’ करते दिखाई दिए कि आखिर खाना कौन बनाएगा.

साइना ने शेयर की है कश्यप की फोटो
दरअसल साइना नेहवाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें कश्यप और एक अन्य भारतीय शटलर गुरुसाईदत्त (RMV Gurusaidutt) खाना बनाने के लिए किचन में सब्जी काटते दिखाई दे रहे हैं. साइना ने इस फोटो पर टैगलाइन दी थी, ‘मेरे प्यारे दो शेफ.’ फिर उन्होंने कैप्शन भी लिखा था, ‘सच में बहुत अच्छा खाना था. धन्यवाद परुपल्ली कश्यप और गुरुसाईदत्त.’

कश्यप ने कसा साइना पर मीठा सा तंज
कश्यप ने इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए साइना नेहवाल पर मीठा सा तंज कसा था. कश्यप ने गुस्से वाले दो इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा,”पिक्चर लेने के अलावा तू भी कुछ करेगी.” इस पर साइना ने जवाब लिखा,”हाहाहा, मैं खाऊंगी.” गुरुसाईदत्त ने भी ये फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए इसे दोस्तों के साथ ‘गुडटाइम्स’ करार दिया.

साइना ने शेयर की है बचपन की यादें
साइना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की याद दिलाने वाली एक अखबार की कटिंग भी शेयर की है. साल 2002 की इस कटिंग में साइना को एक उभरता हुआ सितारा बताया गया है. ये उन दिनों की कटिंग है, जब साइना ने भारतीय बैडमिंटन सर्किट के जूनियर वर्ग में अपनी धमक दिखानी चालू ही की थी. इसके बाद उनका करियर लगातार ऊपर ही चढ़ता गया है और वे सुपर सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद वर्ल्ड नंबर-1 बनीं. इसके बाद साइना लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर ऐसा करने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी भी बनी थीं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!