साइना के बाद सिंधु भी क्वार्टर फाइनल में, पुरुष सिंगल्स में झटका


क्वालालंपुर. भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल के बाद पीवी सिंधु ने भी मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट (Malaysia Masters) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इन दोनों ने ही गुरुवार को महिला सिंगल्स में दूसरे दौर के अपने मुकाबले जीत लिए. पुरुष सिंगल्स में समीर वर्मा (Sameer Verma) के बाद एचएस प्रणॉय (HS Prannoy) भी हार गए. इसके साथ ही पुरुष सिंगल्स में भारत की चुनौती भी खत्म हो गई. पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और बीसाई प्रणीत बुधवार को पहले दौर में ही हार गए थे.

पूर्व नंबर-1 साइना नेहवाल (Saina Nehwal) का गुरुवार को दक्षिण कोरिया की एन से यंग (An Se Young) से सामना हुआ. कोरियाई खिलाड़ी की मौजूदा विश्व रैंकिंग 10 है. साइना नेहवाल इस समय 23वें नंबर की खिलाड़ी हैं. भारतीय खिलाड़ी पर इस अंतर का कोई फर्क नहीं पड़ा. गैरवरीय साइना ने आठवीं वरीयता प्राप्त एन से यंग 25-23, 21-12 से हराया. उन्हें यह मुकाबला जीतने में 39 मिनट लगे. साइना ने पहले दौर में बेल्जियम की लियाने टान को 21-15-21-17 से हराया था.

विश्व चैंपियन पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने जापान की आया ओहोरी को 21-10, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. छठी वरीयता प्राप्त सिंधु को यह मुकाबला जीतने में सिर्फ 34 मिनट लगे. क्वार्टर फाइनल में सिंधु के सामने टॉप सीड ताई जू यिंग की चुनौती होगी. ताई जू यिंग के खिलाफ सिंधु का जीत-हार का रिकॉर्ड 5-11 है. साइना नेहवाल का क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से मुकाबला होगा. स्पेन की मारिन ने चीन की काई यान यान को 21-16, 21-18 से हराया.

पुरुष सिंगल्स में में समीर वर्मा का सफर दूसरे दौर में खत्म हो गया. समीर को मलेशिया के ली जी जिया ने 21-19, 22-20 से हराया. समीर ने ली जी जिया के खिलाफ 52 मिनट तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन हार नहीं टाल सके. वहीं, प्रणॉय को दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने 21-14 21-16 से मात दी. यह मुकाबला 45 मिनट तक चला.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!