साइना नेहवाल की बायोपिक से Parineeti Chopra का लुक वायरल, हूबहू दिखीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली. एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ‘साइना’ नामक आगामी बायोपिक में मशहूर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का किरदार निभा रही हैं. कुछ दिन पहले गर्दन में चोट लगने की समस्या से जूझने के बाद परिणीति ने बैडमिंटन कोर्ट में फिर से अपनी वापसी की है. इसी फिल्म से परिणीति का एक लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
साइना जैसी दिख रही हैं परिणीति
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी परिणीति का ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है. फोटो शेयर कर उन्होंने परिणीति को अपने जैसा बताया. साइना नेहवाल ने तस्वीर रीट्विट करते हुए लिखा, ‘मेरे जैसी परिणीति चोपड़ा. #sainamovie.’ फोटो में परिणीति के लुक की बात करें तो वो छोटे बालों में हेयरबैंड लगाए दिख रही हैं. परिणीति के चेहरे पर खेल का जुनून साफ देखने को मिल रहा है. परिणीति का फेशियल एक्सप्रेशन बहुत कुछ बयां कर रहा है.
परिणीति कर रही हैं कड़ी मेहनत
कुछ दिन पहले यह खबर थी कि परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) नवी मुंबई के रामशेथ ठाकुर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आगामी बायोपिक ‘साइना’ की शूटिंग व अभ्यास के लिए पूरे 15 दिन बिताएंगी. ऐसा वह अपने यात्रा के समय में कटौती के मद्देनजर करेंगी. परिणीति ने कहा कि साइना नेहवाल की जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए बैडमिंटन खेल में सुधार करना उनके लिए महत्वपूर्ण है.