साइबर क्राइम से संबंधित एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर. पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर , रेंज बिलासपुर प्रदीप गुप्ता के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर सिंचाई विभाग के प्रार्थना सभा भवन में एक दिवसीय ”साइबर अपराध से संबंधित विवेचना” विषय पर रेंज स्त्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर रेंज के पुलिस के विवेचना अधिकारियों को साइबर अपराध के रोकथाम की जानकारी तथा साइबर अपराध घटित होने पर किये जाने वाली विवेचना एवं विवेचना के दौरान आने वाली कठिनाइयों को दूर करने का प्रयास करना था । कार्यशाला में रेंज स्तर के निरीक्षक से सहायक उप निरीक्षक स्तर के 50 पुलिस पदाधिकारी उपस्थित होकर बैंक फ्रॉड, एटीएम फ़्रॉड ,सोशल मीडिया व्हाट्सएप ,फेसबुक टि्वटर आदि से संबंधित होने वाले अपराधोँ की विवेचना तथा सीडीआर एनालिसिस के संबंध विस्तृत जानकारी हासिल किये । विवेचना के दौरान विवेचको के समक्ष आने वाली कठिनाइयों को अवगत कराकर उनके उपाय से रूबरू किया गया । कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर प्रदीप गुप्ता उपस्थित होकर पूर्व में बिलासपुर शहर में घटित विराट अपहरण केस का उदाहरण पेश करते हुए कैसे सीडीआर के माध्यम से उक्त प्रकरण को हल किया गया इसकी बारीकियों को समझाते हुए इस तरह के केस घटित होने पर किस प्रकार विवेचना किया जाए इस संबंध में विस्तृत तथा उपयोगी जानकारी दिये।

पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा रेंज स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को विवेचना में निपुण बनाने के उद्देश्य इस कार्यशाला का आयोजन किया जाना बताये तथा भविष्य में भी प्रत्येक माह रेंज के अलग अलग कर्मचारियों के लिये कार्यशाला आयोजित कर बारी बारी सभी विवेचको को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में कल दिनांक 20.07.19 को भी मेडिकोलीगल व फॉरेंसिक मेडिसिन विषय पर विशिष्ट विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया गया था । कार्यशाला में उपस्थित हुए पुलिस पदाधिकारियों का अलग अलग ग्रुप बना कर एक काल्पनिक केस देकर उस विषय पर किस प्रकार विवेचना कि जाए इसकी व्यावहारिक जानकारी दी गई जिसमे सभी पदाधिकारियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया पुलिस पदाधिकारियों से कार्यशाला में बताये गये विषयों के संबंध में लिखित टेस्ट लेकर उनके द्वारा सिखे हुए ज्ञान की परीक्षा भी ली गई और उनसे कार्यशाला के संबंध में फीडबैक भी लिया गया जो उक्त कार्यशाला को काफी उपयोगी होना बताएं ।कार्यशाला को सफल बनाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर ओपी शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू , नगर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी ,निरीक्षक कलीम खान ,सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य एवं साइबर सेल की टीम व पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय बिलासपुर के स्टाफ तथा रक्षित केंद्र के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।