साइबर जागरूकता अभियान से अब लोगों में सजगता आयी है : टीआई
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में यूटीडी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें शिक्षण विभाग के सभी प्रोफेसरों के साथ मुख्य अतिथि के रुप में सिटी कोतवाली थाने के टीआई मो.कलीम खान शामिल हुए, थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर जागरूकता अभियान से लोगों में अब सजगता आई है हमारे द्वारा पांपलेट में लिखे गए इन 12 निर्देशों को पढ़ने मात्र से लोग साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने कहा कि हमारे इकाई द्वारा शहरों व विश्वविद्यालय के गोद-ग्राम देवरीखुर्द तखतपुर में भी साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया है जिसमें हमारे स्वयंसेवकों ने काफी मेहनत की है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर प्रो सौमित्र तिवारी ने बताया कि लोग महिलाओं द्वारा फोन किए जाने पर जल्दी झांसे में आ जाते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है महिलाएं झूठ नहीं बोलेंगे, इसलिए हमें सजग रहना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से टीआई कलीम खान, प्रो गौरव साहू, इंजि. यशवंत पटेल, प्रो सौमित्र तिवारी, एनएसएस वॉलिंटियर्स सूरज सिंह राजपूत, आयुष तिवारी, सौम्यदीप यादव, पुनीत, गुलाब, शिवा आदि उपस्थित रहे।