साईबेरिया में डीजल ईंधन बहने के बाद आपातकाल की घोषणा


मॉस्को.  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साईबेरिया में एक ऊर्जा संयंत्र भंडारण केंद्र से लगभग 20 हजार टन डीजल ईंधन बहने की घटना के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी है. घटना शुक्रवार को मॉस्को से 2,900 किलोमीटर दूर नॉरिल्स्क शहर के बाहरी इलाके में स्थित ऊर्जा संयंत्र में हुई. ईंधन को आंबरनया नदी में मिलने से रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं. नदी से एक झील निकलती है जो आगे चलकर एक नदी से मिल जाती है. यह नदी पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील आर्कटिक महासागर की ओर जाती है. पुतिन ने बुधवार को अधिकारियों को इस बहाव से होने वाले नुकसान को कम से कम पर रोकने का आदेश दिया. हालांकि वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड-रूस के संचालक एलेक्सी निजिनिकोव ने कहा कि इससे मछलियों और अन्य संसाधनों को नुकसान होगा. कुल मिलाकर एक करोड़ 30 लाख डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!