सामाजिक बदलाव के लिये रंगमंच विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला आज से
बिलासपुर.अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में यूनिसेफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 17 से 19 जनवरी 2020 को बिलासा सभागार, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सचिन शर्मा, रंगकर्मी, बिलासपुर होगें। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में मुंबई से आये विशेषज्ञ मंजूल भारद्वाज द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण देगें। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से नुक्कड ़नाटक का लेखन, विवेचन, पटकथा, संवाद, प्रस्तुतिकरण से छात्रों को अवगत कराया जावेगा। प्रशिक्षण के लिये 25 स्वयं सेवकों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण के लिये आशीष कुमार, जतिन कुमार, योगेश चन्द्रा, कु. गायत्री नाग, रिजू साहू, हेमंत कुमार चैधरी, कु.किरण यादव, राॅबिन प्रधान, कु. प्रियंका ,कु.काजल घोरे, प्रगति शर्मा, कु.पारूल,कु.मानसी, महेन्द्र चन्द्राकर, कु. कविता,कु. सुहानी शर्मा, कु. मुस्कान,कु. ज्योति,जितेन्द्र दिवाकर,कु.निशा यादव, कु.विनीता, अभिजित, रवीन्द्र चावला, समसुद्दीन अंसारी एवं कु. सभ्या श्रीवास का चयन किया गया है।