सामाजिक संस्था के सदस्यों ने लोगों को वितरित करने घर में बनाया सेनेटाइजर
बिलासपुर. सामाजिक संस्था यूथ संस्कार फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगों को निःशुल्क सेनेटाइजर का वितरण किया. संस्था के सदस्यों ने घर में ही सेनेटाइजर का निर्माण किया. जिसकी लागत बाजार से मिलने वाले सेनेटाइजर की तुलना में बहुत ही कम आई. कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के कारण शहर में मास्क और सेनेटाइजर की काफी किल्लत हो रही है. वहीं मेडिकल दुकान संचालक मांग को देखते हुए लोगों से मानमाना कीमत वसूल रहे हैं. इसके अलावा जो गरीब तबके के लोग उनके पास सेनेटाइजर आसानी से नहीं पहंुच पा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए यूथ संस्कार फाउंडेशन के सदस्यों ने घर में काफी कम कीमत पर सेनेटाइजर का निर्माण किया है. जिसके लिए उन्होंने आईसो प्रोफाइल अल्कोहल, पानी, गिलीसिरीन व गुलाब जल का उपयोग सेनेटाइजर का निर्माण किया है. संस्था के सदस्य उक्त सेनेटाइजर का वितरण जरूरतमंद लोगों के बीच करेंगे. सेनेटाइजर के निर्माण में यूथ संस्कार फाउंडेशन के सदस्य अभय दुबे, मुदृला शुक्ला, डाॅ. पुरूषोत्तम, मधुलता शुक्ला, आकृति, अनुकृति सहित अन्य सदस्य ने अपना योगदान दिया है.