सामुदायिक भवनों में ठहरे प्रवासी मजदूरों के चहलकदमी से संक्रमण की बढ़ी आशंका


बिलासपुर.शहर के कई सामुदायिक भवन में प्रवासी मजदूरों को ठहराया गया है।जिन्हें सिर्फ भवन के अंदर तक ही सीमित रहना है।लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते यह मजदूर भवन के आसपास टहलते नजर आ रहे है।जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।क्योंकि यह सभी मजदूर हॉट स्पॉट वाले इलाकों से यहां पहुँचे है।   शहर के तिलक नगर में कांग्रेस भवन से लगे सामुदायिक भवन में ठहरे श्रमिक पूरे क्षेत्र में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की आशंका बढ़ा रहे हैं। इन श्रमिकों की बेरोकटोक आवाजाही छत्तीसगढ़ भवन कांग्रेस भवन और उसके आसपास जिस तरह बेखौफ हो रही है। उसे देखकर डर लगने लगा है। इनके रात के भोजन का जूठा-काठा,टुडी-मुडी  पत्तलों समेत सामुदायिक भवन के बाहर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। श्रमिक पूरे छत्तीसगढ़ भवन से लेकर कांग्रेस भवन‌ तक फैले हुए हैं। जिन्हें जहां मन पड़ रहा है, वहां जा रहे हैं। इनमें से ही किसी ने ऑटो बुला लिया है।और उसमें ठूंसठास कर घुसे दस-बारह प्रवासी श्रमिक ना मालूम कहां जा रहे हैं..? ना कोई देखने वाला है और ना कोई रोकने-टोकने वाला…! कोई बीड़ी पी रहा है, कोई यहां वहां घूम घूम कर गुड़ाखू कर रहा है। कुछ लोगों का झुंड छत्तीसगढ़ भवन जाकर बाटल में पानी भरकर ला रहा है। ईश्वर ना करें कि इनसे तिलक नगर छत्तीसगढ़ भवन और कांग्रेश भवन समेत आसपास के क्षेत्र में संक्रमण का खतरा क्षेत्र में फैले। डर यह लग रहा है कि इसी तरह बिलासपुर के अनेक सामुदायिक भवनों तथा ठिकानों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को रखा गया है।अगर वहां भी अव्यवस्था व अराजकता का आलम होगा। तब फिर कोरोनावायरस कोविड-19 के लिहाज से आने वाले दिनों में बिलासपुर का भगवान ही मालिक है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!