सार्वजनिक शौचालय से भी फैल सकता है कोरोना संक्रमण, बरतें ये सतर्कता
जानलेवा साबित हो सकती है सार्वजनिक शौचालय या सुलभ शौचालय (Public Toilet) का उपयोग करते समय बरती गई लापरवाही…
सार्वजनिक शौचालय से कोरोना का खतरा
फ्लश के साथ बने क्लाउड्स से फैलता है कोरोना

-फ्लश करने के बाद तेज पानी की धार से जो क्लाउड और वाष्प बनती है, वह मात्र 6 सेकंड्स में 2 फीट की ऊंचाई तक उठती है। इन क्लाउड्स और वाष्प में वायरस भी होते हैं। साथ ही इनकी जांच में यह भी पाया गया है कि कोरोना वायरस भी इनमें शामिल हो सकता है।
क्या कहते हैं शोधकर्ता?
-यही लापरवाही कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत सारे लोगों को महंगी पड़ सकती है। क्योंकि कोरोना वायरस हवा और खासकर नमी युक्त हवा के साथ लंबी दूरी 13 फीट तक की लंबी दूरी तय करने में सक्षम है। इस स्थिति में यदि मास्क का उपयोग ना किया जाए स्थिति खतरनाक हो सकती है।
यूरिन और पॉटी दोनों से संक्रमण संभव

शौचालय के जरिए कैसे फैलता है वायरस?
-इस दौरान फ्लश क्लाउड्स का निर्माण होता है, जो बहुत तेजी के साथ ऊपर की तरफ उठते हैं। ये क्लाउड्स अन्य कई वायरसों के साथ कोविड-19 के वायरस को भी कैरी कर सकते हैं। अपने शोध के दौरान वैज्ञानिकों को इन क्लाउड्स में कोरोना वायरस के एयरोसोल्स (aerosol particles) मिले हैं। यानी कोरोना वायरस को कैरी करने वाले बेहद महीन कण।
कैसे करें संक्रमण पर नियंत्रण?

-सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने के बाद साबुन से हाथ धुलें या अपने हाथों को सैनिटाइज जरूर करें। इसके बाद जब आप घर पहुंचे तो अपने पहने हुए कपड़ों को तुरंत धुलने के लिए रख दें और नहा लें। ध्यान रखें कि आपके बाल भी कोरोना वायरस के लिए कैरियर का काम कर सकते हैं। इसलिए शैंपू करना ना भूलें।