साल 2020 से परेशान हुए Amitabh Bachachan, कहा- ‘इसमें VIRUS है दोबारा इंस्टॉल करो’
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे से लोगों की जिंदगी थम सी गई है. सब अपने अपने घरों में डरे सहमे बैठे हैं. इस जानलेवा वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है. हर किसी को बस देश की चिंता सताए जा रही है. लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये साल बीतेगा कैसे? वहीं अब सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) ने अपने फैंस से मजाक में ही सही एक सवाल पूछा है.
हम सब जानते है की, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachachan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. कोरोना वायरस को लेकर वो लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की. अभिनेता ने पूछा है- ‘क्या हम साल 2020 को डिलीट कर दोबारा से नया रीइंस्टॉल नहीं कर सकते? इसमें वायरस है।’ अमिताभ की इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इससे पहले रिलीफ फंड में दान देने को लेकर लोग लगातार अमिताभ से सवाल पूछ रहे थे जिसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था. उन्होंने लिखा- ‘एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया. जानो उसका बस करुण क्रंदन. इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन (कम बोलने वाला).’