सावधान! Samsung स्मार्टफोन रखने वालों को झटका, कंपनी ने किया ये बड़ा फैसला
नई दिल्ली. अगर आप चीनी फोन की बजाए Samsung का स्मार्टफोन रखते हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. सैमसंग ने स्मार्टफोन्स में मिलने वाले सिक्योरिटी अपडेट्स (Security Updates) में भारी बदलाव किया है. कुछ स्मार्टफोन्स को भविष्य में सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे. इसके अलावा कुछ हैंडसेट्स के लिए हर महीने मिलने वाले अपडेट्स में बदलाव किया जा रहा है.
Samsung Galaxy A सीरीज के लिए नया फैसला
टेक साइट androidpolice के अनुसार Samsung ने अपने Galaxy A Series के लिए सिक्योरिटी अपटेड बंद करने का फैसला किया है. यानी अगर आपके पास 2017 से पहले का कोई Samsung Galaxy A सीरीज का स्मार्टफोन है तो उसके ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) में परेशानी आ सकती है.
इन स्मार्टफोन्स के लिए सिक्योरिटी अपडेट बंद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सैमसंग ने घोषणा की है कि Galaxy J3 Pop, Galaxy A5 2017, Galaxy A3 2017 और Galaxy A7 2017 को सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने Galaxy A8, Galaxy A02 और Galaxy M12 को हर महीने मिलने वाले अपडेट्स में बदलाव किया है. अब इन तीनों सैगमेंट्स के स्मार्टफोन्स को हर तीन महीने में अपडेट्स जारी किया जाएगा. कंपनी ने Galaxy S21, S21+ और S21+ Ultra के लिए हर महीने सिक्योरिटी अपडेट्स देने का फैसला किया है.
बताते चलें कि किसी भी स्मार्टफोन को बग्स से बचाने के लिए मोबाइल निर्माता कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट करती रहती है. इन अपडेट्स की मदद से मोबाइल को वायरस और दूसरे खतरों से बचाया जाता है. अगर सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलते हैं तो स्मार्टफोन्स की स्पीड कम होने लगती है. इसके अलावा स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स भी धीरे चलने लगते हैं. स्मार्टफोन को साइबर अटैक से बचाने में भी सिक्योरिटी अपडेट्स मददगार हैं.