सिंगापुर में पुलिस से दुर्व्यवहार पड़ा भारतीय को महंगा, 7 महीने की जेल
नई दिल्ली. सिंगापुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस से दुर्व्यवहार के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को सात महीने जेल की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा कि रवि सनाथम्बी सुब्रमण्यम (Ravi Sinathamby Subramaniam) समाज के लिए खतरा बना हुआ है. उन्होंने कई अपराध किये हैं इसलिए उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए. अदालत ने सभी दलीलों को सुनने के बाद रवि सनाथम्बी को सात महीने कारावास की सजा सुनाई.
रवि सुब्रमण्यम को पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से बदतमीजी करने और स्वास्थ्य अधिकारियों पर हमले की धमकी देने के अलग-अलग मामलों के तहत दोषी ठहराया गया है. जानकारी के मुताबिक, 53 वर्षीय रवि पहले एक स्थानीय सुविधा स्टोर गया, जहां सार्वजानिक रूप से शराब पीते हुए उसने लाइन व्यवस्थित नहीं होने को लेकर जमकर हल्ला मचाया. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रवि ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. उसने पुलिस की हिदायतों को मानने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने पुलिस अधिकारियों को गालियां भी दीं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस घटना के चार दिन बाद आरोपी रवि एक कॉफी शॉप गया. उसने अपना मास्क सही ढंग से नहीं पहना हुआ था, इस बात को लेकर जब मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह भड़क गया. उसने अधिकारी के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करते हुए मुंह तोड़ने की धमकी दी. अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोपी को कम से कम 10 महीने जेल भेजने की मांग की, ताकि लोगों को यह स्पष्ट संदेश दिया जा सके कि कोरोना वायरस से लड़ाई में फ्रंटलाइन योद्धाओं से दुर्व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि अदालत ने रवि सुब्रमण्यम को सात महीने कारावास की सजा सुनाई.
सजा सुनते ही रवि सुब्रमण्यम का मिजाज एकदम से ठंडा पड़ गया. उसने अदालत के साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने माफी मांगी. न्यायाधीश ने रवि के व्यवहार को देखते हुए प्रशासन को उसकी काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं.