सिंधी समाज ने कोरोना रोकथाम के लिए 15 लाख की सहायता राशि दी
बिलासपुर.पूरा विश्व कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से भयाक्रांत है और हमारा देश भी 21 दिनों के लिये लाकडाउन है सभी का जीवन मानों थम सा गया है ऐसे में निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिये दैनिक उपभोग की वस्तुओं की व्यवस्था करना भी बेहद कष्टप्रद हो गया है हांलाकि केन्द्र और राज्य सरकारें अपने अपने स्तर पर साधन मुहैया करवाने का प्रयास युद्धस्तर पर कर रही हैं किन्तु आवश्यकता की अपेक्षा आपूर्ति सीमित है हांलाकि सरकारों की ओर से हर शहर और गांव में सामग्री की उपलब्धता के लिये भागीरथ प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु समस्या की विकरालता के कारण आम जनता की भागीदारी आवश्यक हो गई है हर धर्म , संप्रदाय और क्षेत्र के लोग सरकारों की मदद कर रहे हैं । इसी कड़ी में बिलासपुर का सिन्धी समाज आमजन तक मदद पहुंचाने की निस्वार्थ इच्छा के साथ सरकार को अपनी मदद भेज रहा है बिलासपुर सिन्धी समाज की शीर्ष इकाई पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत , सेन्ट्रल महिला विंग , सेन्ट्रल युवा विंग , झूलेलाल मंगल भवन समिति और पूरे शहर में सेवारत 15 वार्ड पंचायतों के सदस्यों ने मिलकर कोरोना के विरुद्ध जारी जंग में सिंधी समाज ने ₹ 15,00,000/-(15 लाख ) सहयोग राशि देने का फैसला किया और आज बिलासपुर के कलेक्टर के माध्यम से 5, 00, 000/-(पांच लाख) रुपये भारत के प्रधानमंत्री सहायता कोष , 5, 00, 000/-(पांच लाख) रुपये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहायता कोष और 5, 00, 000/-(पांच लाख) रुपये कलेक्टर बिलासपुर के आधीन समस्त इकाइयों (रेडक्रॉस सोसायटी ,नगर पालिक निगम , स्थानीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग वगैरह) को भेंट स्वरूप दिया गया साथ ही 100000/- (एक लाख) रुपये धन गुरुनानक दरबार के अखंड भंडारे में खाद्य सामग्री हेतु दिया गया. कलेक्टर बिलासपुर के माध्यम से प्रधानमंत्री कोष भारत सरकार , मुख्यमंत्री कोष छत्तीसगढ़ सरकार और बिलासपुर के स्थानीय प्रशासन के लिये चेक प्रदान करते समय बिलासपुर सिन्धी समाज की ओर से अध्यक्ष किशोर गेमनानी , संरक्षक डी डी आहूजा , प्रकाश ग्वालानी , देवीदास वाधवानी , अर्जुन तिर्थानी , नंदलाल चौधरी , मनोहर पमनानी , कमल बजाज , श्रीमति विनिता भावनानी , धनराज आहूजा , सुनील लालवानी अजय भीमनानी , और विजय दुसेजा उपस्थित थे।