सिंधु अमर धाम तीर्थ जाएगी राज्यपाल अनुसुइया उइके
बिलासपुर. प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ व सनातन संस्कृति के प्रचार केंद्र सिंधु अमर धाम में पूरे विधि विधान से चालिहो महोत्सव मनाया जा रहा है पीठाधीश संत श्री लालदास जी 40 दिन के कड़े तप में रहते है। जिसमें वो 40 दिन तक मौन व्रत भी रखते है। इस कड़े तप का फल श्रद्धालुाओं को मिलता है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में छतीसगढ़ प्रदेश की महामहिम को न्योता दिया गया व दरबार के सामाजिक व धार्मिक कार्यों के लिए विस्तार से चर्चा भी हुई। राज्यपाल अनवरत चल रहे श्री सिंधु अमरधाम आश्रम,झूलेलाल मंदिर चकरभाठा में आयोजित चालिहो महोत्सव में दिनांक-20 जनवरी 2021 को दोपहर 01 बजे शामिल होंगी व आशीर्वाद लेंगी। धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में आज प्रतिनिधि मंडल में पूज्य दरबार तीर्थ से धरामदास जसूजा, श्याम चावला, विजय (वल्लू) लहरवानी, विपिन वर्मा, राजकुमार पेशवानी शामिल हुए।