सिंधु कल्चर एलायंस फोरम ने दी गरीबों हेतु सहायता राशि
बिलासपुर. भारत सहित पूरा विश्व कोरोना वायरस से पीड़ित है इस भयानक आपदा को देखते हुए नगर की समाज सेवी संस्था सिंधु कल्चरल एलायंस फोरम ने स्थानीय धन गुरु नानक दरबार द्वारा गरीबों के भोजन हेतु चलाई जा रही सेवा को निरंतर जारी रखने हेतु संस्था द्वारा ₹21000 सहयोग राशि धन गुरु नानक दरबार को प्रदान की ज्ञात रहे कि दरबार द्वारा यह सेवा 23 मार्च से नियमित रूप से दोपहर एवं रात्रि में भोजन बनाकर गरीब एवं असहाय सैकड़ों लोगों को पहुंचा कर दिया जा रहा है । इस अवसर पर संस्था ने देश में पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना हेतु अरदास करवाई गई इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ हेमंत कलवानी नानक पंजवानी प्रकाश जगियासी नरेंद्र नागदेव अशोक हिंदूजा राजकुमार थारवानी जगदीश जगियासी डॉ रमेश कलवानी विक्रम वालेचा राम सुखीजा अमर पमनानी सतीश लाल रमेश मैहर चंदानी लक्ष्मण दयाला नी सतीश लालचंदानी टेकचंद वाधवानी कन्हैया आहूजा अमर चावला नंदू लहोरानी उपस्थित थे