सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा
बिलासपुर.रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों से सिकंदराबाद एवं दरभंगा की ओर जाने वाली गाड़ियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त स्थायी एसी-3 कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
खरसिया फाटक आवश्यक रखरखाव हेतु बंद : रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-झाराडीह स्टेशनों के मध्य किमी. 620/24-22 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 313 (खरसिया फाटक) को, दिनांक 05 फरवरी 2020 (बुधवार) रात 08 बजे से दिनांक 06 फरवरी 2020 (गुरूवार) प्रातः 08 बजे तक वार्षिक रखरखाव कार्य हेतु सड़क यातायात के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है।
पावर ब्लाक के फलस्वरूप बिलासपुर-टिटलागढ पैसेंजर का परिचालन प्रभावित : ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन के देवगांव-सैंतला स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन परियोजना कार्य हेतु ट्रेफिक सह पावर ब्लाक के फलस्वरूप कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को गाडी संख्या 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर का परिचालन संबलपुर तक ही की जायेगी तथा गाडी संख्या 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर संबलपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होगी। गाडी संख्या 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को संबलपुर-टिटलागढ़-संबलपुर के मध्य रद्द रहेगी।