सिटी कोतवाली पुलिस की सतर्कता एवं तत्परता से चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया


बिलासपुर. सिटी कोतवाली पुलिस की तत्परता, सजगता और सक्रियता के कारण बिलासपुर तथा मनेंद्रगढ़ में मोटरसाइकिलों की चोरी करने वाला एक गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस गिरोह से हुई पूछताछ के बाद उसके सदस्यों के द्वारा चोरी की गई 15 मोटरसाइकिलें भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस 16 जुलाई, गुरुवार को कोकोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बिलासपुर के लोगों की सुरक्षा के लिए अपने कार्य क्षेत्र में मास्क नहीं पहने वाले बाइक सवारों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कोतवाली पुलिस की टीम के हत्थे तीन ऐसे लोग चढ़ गये.. जिन्होंने ना तो मास्क  पहना था और ना ही उनकी मोटरसाइकिलों में किसी प्रकार का नंबर लिखा हुआ था।यह देखकर पुलिस ने तीनों बाइक सवारों के साथ सख्ती के साथ पूछताछ की। इसका यह नतीजा निकला कि तीनों बाइक सवारों के द्वारा बिलासपुर शहर और मनेंद्रगढ़ में बाइक चोरी करने के अनेक अपराध कबूल कर लिया गया। इस पर आरोपियों की पतासाजी पर पुलिस को 15 मोटरसाइकिलें जब्त तक करने में सफलता मिली है।सिटी कोतवाली पुलिस के प्रभारी  कलीम खान और उनकी टीम ने पूरी मशक्कत कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके मुताबिक यह गिरोह बिलासपुर के सिम्स एवं विभिन्न पार्किंग स्थलों मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे। इनमें से कृष्ण कुमार ने बताया कि वह अपने साथी राजेंद्र कुमार निवासी बिलासपुर और मनेंद्रगढ़ के चार नाबालिग बच्चों के साथ चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया करता था। इस कबूलनामे के बाद उनकी ही निशानदेही पर पुलिस को  उसलापुर और बिलासपुर रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों से 15 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता मिली हैं।पुलिस की पूरी कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ओपी शर्मा के निर्देश तथा सीएसपी  निमेष बरैया द्वारा दिए गए टिप्स के आधार पर झपाटेदार ढंग से की गई।इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिटी कोतवाली प्रभारी टीआई  कलीम खान द्वारा एक टीम बनाई गई। इस टीम में निरीक्षक सुनील तिर्की, उप निरीक्षक मनीष, साइबर सेल के सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य,आरक्षक अशफाक खान, सरफराज खान, गोकुल जांगड़े, राजेश नारंग, संदीप शर्मा, राजेश यादव तथा विकास यादव एवं श्री केशरवानी आदि शामिल थे।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं टीम में शामिल सभी बड़े छोटे अधिकारियों की सक्रियता और तत्परता से ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। जिसके चार नाबालिग को समेत कुल 6 सदस्यों के द्वारा बिलासपुर एवं मनेंद्रगढ़ के विभिन्न स्थानों से लगातार मोटरसाइकिलें पार की जा रही थीं। कोतवाली पुलिस एवं उसके द्वारा बनाई गई टीम की सक्रियता से बिलासपुर में ऐसे अनेक लोगों को राहत मिली है, जिनकी मोटरबाइक विगत दिनों सिम्स हॉस्पिटल, समेत बिलासपुर के विभिन्न पार्किंग स्थलों और मनेंद्रगढ़ से गायब हुई थीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!