सिडनी में अपनी बेटियों के साथ घूम रहे हैं टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी, Photo Viral


सिडनी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. पहले दो वनडे हारने के बाद टीम की नजरें तीसरे वनडे पर टिकी हुई है. वनडे के बाद भारत को टी20 सीरीज खेलनी है जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में जो खिलाड़ी शामिल है वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं और अभ्यास के साथ-साथ ये खिलाड़ी मजे भी कर रहे है. भारत के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी बेटियों के साथ आउटिंग पर निकले. ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें तीन खिलाड़ी अपने बच्चों के साथ पार्क में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ” फादर्स डे आउट विद बेबीज..”. रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी अलग कैप्शन के साथ यही फोटो पोस्ट की है जबकि पुजारा ने दूसरी फोटो पोस्ट की है.

ये तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. भारत ने पहली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. उस सीरीज में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने चार मैचों में 521 रन बनाए थे. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) की क्रिकेट टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाले चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला दिन-रात का टेस्ट होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!