सिद्धांत चतुर्वेदी की दिवाली पार्टी रही शानदार, दीपिका-अनन्या ने लगाए चार चांद
नई दिल्ली. बॉलीवुड सितारों ने दीवाली का त्यौहार बड़े धूम-धाम से मनाया. इसी कड़ी में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने दिवाली पर अपने घर पार्टी का आयोजन किया. सिद्धांत ने फिल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाया था. इस मौके पर सिद्धांत की नई को-स्टार्स दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे भी पहुंची. इनके अलावा ईशान खट्टर, डायरेक्टर शकुन बत्रा और अन्य सेलेब्स भी उनके घर पहुंचे.
शकुन बत्रा की फिल्म में आएंगे नजर
डायरेक्टर शकुन बत्रा की आने वाली फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे. सिद्धांत ने इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इस फोटो के कैप्शन में सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा, ‘शकुन बत्रा की अगली फिल्म की तरह इस फोटो का कैप्शन भी बिना टाइटल का है.’ फोटो में आपको सिद्धांत की पार्टी में आए लोगों के हैप्पी फेस देखने को मिलेंगे.
परिवार के साथ भी मनाई दीवाली
बता दें कि शकुन बत्रा की फिल्म की शूटिंग करने के बाद हाल ही में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चुतर्वेदी और अनन्या पांडे मुंबई वापस आ गए हैं. सभी गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सभी ने दिवाली के त्योहार को अपने परिवार के साथ भी मनाया. दिवाली के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को भी मनाया. दीपिका और रणवीर ने 14 नवम्बर 2018 को इटली के लेक कोमो में शादी की थी.