सिनेमाघरों में रिलीज होगी वरुण धवन-सारा अली खान की Coolie No. 1? जानिए क्या है सच्चाई


नई दिल्ली. वरुण धवन-सारा अली खान (Sara Ali Khan) अभिनीत ‘कुली नंबर 1’ क्रिसमस के आसपास ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘एक्सक्लूजिव. हैशटैग कुली नं 1 इस क्रिसमिस पर अमेजन इंडिया पर रिलीज होगी. वहीं सिनेमाघरों की बात करें तो, फिल्म एक भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं होगी. सभी अटकलों पर विराम.’

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही फिल्म
पहले ‘कुली नंबर 1’ (Coolie No. 1) के थिएटर में रिलीज होने की चर्चा थी, लेकिन अब ये मूवी अमेजन प्राइम वीडियोज (Amazon prime videos) पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह गोविंदा (Govinda) और करिश्मा (Karisma) स्टारर फिल्म से थोड़ी अलग हो सकती है. फिल्म के गाने भी बहुत ही शानदार हैं. गाने का पिक्चराइजेशन शानदार तरीके से गया है. याद दिला दें कि साल 1995 में डेविड धवन ने गोविंदा के साथ ‘कुली नंबर 1’ बनाई थी. फिल्‍म और उसके सभी गाने सुपरहिट रहे थे. तब गोविंदा के साथ करिश्‍मा कपूर और कादर खान की तिकड़ी थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!