May 24, 2020
सिम्स की जूनियर डॉक्टर सहित जिले में 8 कोरोना के नये मरीज मिले
बिलासपुर.सिम्स की जूनियर डॉक्टर सहित जिले में 8 नये कोरोना के मरीजों की पुष्टि की गई है।सभी मरीजों को कोविड 19 अस्पताल लाया गया है।बिलासपुर शहर के कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद से शहर में हड़कंप मच गया है।वही डॉक्टर के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक दिन में 42 मामले सामने आये। सिम्स की जूनियर डॉक्टर भी मिली कोरोना पॉजिटिव । छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव।
अब एक्टिव मरीजो की संख्या 150
कांकेर 5
*बिलासपुर 18*
रायगढ़ 5
राजनांदगांव 21
बालोद 18
कोरिया 5
कवर्धा 7
जांजगीर 12
बलौदाबाजार 15
गरियाबंद ( राजिम ) 4
सरगुजा 3
सूरजपुर 1
कोरबा 13
मुंगेली 12
रायपुर 1
बेमेतरा 1
बलरामपुर 1
रायगढ़ 4
पेंड्रा 2
जशपुर 1