April 19, 2020
सिम्स के कोरोना ओपीडी प्रभारी द्वारा मरीज की मौत के सम्बन्ध में कोई व्यक्तव्य नहीं दिया गया, प्रकाशित समाचार तथ्यहीन
बिलासपुर. सिम्स चिकित्सालय के कोरोना ओपीडी प्रभारी डॉ. पंकज टिंभूर्णिकर द्वारा कोरोना ओपीडी में उपचार के लिए आये मरीज की मौत के सम्बन्ध में कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है तथा इस सम्बन्ध में उनके वक्तव्य का हवाला देते हुए प्रकाशित समाचार तथ्यहीन है ज्ञात हो कि एक मरीज बेनीराम बावरी (30 वर्ष) को उपचार के लिये सिम्स के कोरोना ओपीडी में लाया गया था, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई थी। इस बारे में प्रकाशित समाचारों में डॉ. टेंभुर्णिकर का वक्तव्य प्रकाशित हुआ है डॉ. टेंभुर्णिकर ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में कोई वक्तव्य समाचार पत्रों को नहीं दिया है।