सिम्स चौक से लेकर शास्त्री मार्केट तक फोर व्हीलर पर लगा प्रतिबन्ध


बिलासपुर.व्यापारी संघ की आवश्यक बैठक सिटी कोतवाली थाने बिलासपुर में रखी गई बैठक में विशेष रूप से एडिशनल एसपी श्री ओपी शर्मा सीएसपी कोतवाली श्री निमेष बरैया टीआई कोतवाली श्री कलीम खान के नेतृत्व में यह बैठक रखी गई थी बैठक में कई निर्णय लिए गए जिसमें सिम्स  चौक से लेकर गोल बाजार  शास्त्री मार्केट तक फोर व्हीलर आने  दिया जाएगा जाने नहीं दिया जाएगा वन वे रहेगा सभी दुकानों में सैनिटाइजर  का उपयोग करें मास्क जरूर लगाएं तथा दूसरों को भी लगाने के लिए प्रेरित करें सोशल distancing का पालन अवश्य करें दुकानदार अपनी गाड़ी ️तथा अपने दुकान के कर्मचारियों की गाड़ी पार्किंग स्थल पर लगाएं दुकानों के सामने भीड़ ना लगे ऐसा निवेदन पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया है व्यापारी संघ भी आम जनता से निवेदन करता है कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए इन सभी चीजों का पालन करें तथा पुलिस प्रशासन तथा व्यापार से जुड़े सभी लोगों को सहयोग करें क्योंकि जान है तो जहान है उक्त बैठक में गोल बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे मनीष सराफ शास्त्री मार्केट व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा पुस्तक विक्रेता संघ से राजेश पांडे बर्तन विक्रेता संघ से पीलू कटेलिया सर्राफा की ओर से कुंज बिहारी सोनी बाल्मीकि चौक व्यापारिक संघ की ओर से  गोपी थारवानी किराना व्यापारी संघ की ओर से राजेश छाबड़ा तथा अशोक उपस्थित थे जनरल स्टोर की ओर से पेसू बजाज प्रताप  अहिल्या नी योगेश नथानी राकेश छाबड़ा भक्त कंवरराम कपड़ा मार्केट से अशोक बजाज तथा  समस्त व्यापारिक संघ से  कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!