सिम्स ब्लड बैंक की स्थिति बिगड़ती जा रही है शिविर नही होने से लोग नही कर पा रहे रक्तदान
बिलासपुर . कोरोना लॉक डाउन की वजह से सिम्स ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी हो गई है । हालात इतने बिगड़ रहे हैं कि कई मरीज़ो के ऑपरेशन तक रोकने की स्थिति बन जाती है कभी कभी आज वर्तमान में सिम्स के ब्लड बैंक में A पॉजिटिव और AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की भी कमी हो गई है ।कोरोना की वजह से शिविरों के आयोजन पर भी रोक लगी हुई है धारा 144 के तहत , जिसकी वजह से शहर में कहीं शिविर कोई संस्था या समाज आयोजित नहीं कर पा रहा है। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान करने आगे आने वाले युवा भी कोरोना के डर की वजह से और परिवार के रोकटोक की वजह से सिम्स हॉस्पिटल के नाम से आगे नहीं आ पा रहे हैं। ऐसे में अगर कहीं बाहर रक्तदान शिविर आयोजित करने की अनुमति सभी सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन करते हुवे शहर कि किसी सामाजिक संस्था के माध्यम से जिला कलेक्टर द्वारा दी जाए तो फिलहाल कुछ हद तक ब्लड की इस कमी से सिम्स को उबारा जा सकता है ।