सिम्स भर्ती घोटाले के दोषियों व लापरवाह जिला शिक्षा अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

बिलासपुर. देवकीनंदन चौक पर आम आदमी पार्टी धरना प्रदर्शन किया। वजह थी, सरकारी स्कूलों में फैल रही अव्यवस्था,बाल सरंक्षण केन्द्र में आत्महत्या,सिम्स में भर्ती घोटाले पर अभी तक कोई कार्यवाही न होना और सिम्स की व्यवस्था सुधारना। उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।आज के धरने में करहियापारा स्कूल की छत के प्लास्टर गिरने से घायल,पीडित लडकी अपने परिवार सहित उपस्थित थी.सिम्स बिलासपुर में भर्ती घोटाले के प्रभावित लोग शामिल थे,तालापारा में रोज मर्रा की परेशानियों से जूझ रही महिलाओं तथा रतनपुर,कोटा से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.।आप पार्टी द्वारा कलेक्टर को सौपें गए ज्ञापन में लिखा गया था कि शिक्षा और स्वास्थ्य दो ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है जिनके बिना हम समाज और देश को आगे बढ़ता नहीं देख सकते, दोनों ही देश और समाज के रीढ़ की हड्डी की तरह काम करते हैं, लेकिन राज्य में चल रहे सरकारी स्कूलों और चिकित्सा व्यवस्था की हालत बेहद खराब है। समय समय पर शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में होतीं घटनायें, विभाग में हो रहे भृष्टाचार, साफ तौर पर दर्शाती हैं कि विभागों में भ्रष्टाचार कितने चरम पर है, कभी गर्भाशय कांड, कभी अखफोड़वा कांड, तो कभी नसबंदी कांड, इन घोटालों और कांड की लिस्ट बहुत लंबी हैं।कई सालों पहले से बिलासपुर स्थित CIMS अस्पताल का एक भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है, जिसमें गलत ढंग से भर्ती हुई , जिसको भर्ती घोटाले का नाम दिया गया, परन्तु उसमें आज दिनाँक तक दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी,जबकि पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा लगातार संघर्ष जारी है, छोटे अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्य मंत्री महोदय तक सभी को आवेदन देकर जांच की मांग और कार्यवाही का निवेदन किया गया, बावजूद आज दिनाँक तक ना किसी प्रकार की जांच हुई ना किसी पर कोई कार्यवाही हुई। जिससे संबंधित विभाग के सत्तासीन मंत्री और उच्चाधिकारियों के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगता है।इसके साथ ही बीते कुछ दिन पूर्व बिलासपुर के रतनपुर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के छत का प्लास्टर ढह जाने से कई बच्चों को चोट आई जिनमें 2 बच्चियों को गंभीर चोट आई , अखबार से जानकारी मिलने पर पता चला तो पार्टी के तरफ से कुछ लोगो का डेलीगेशन टीम, पीडित परिवार से भी मिला और उनकी बात को जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुँचाने के लिए पत्र भी लिखा था। और घटना में कार्यवाही की जानकारी लेना चाहा किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बेहद गलत ढंग से बात करते हुए खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया गया। ऐसे स्कूल सिर्फ एक नहीं बल्कि पूरे बिलासपुर क्षेत्र में ऐसे स्कूलों की संख्या बहुतायत मात्रा में देखने को मिलती है।

01. सिम्स अस्पताल के भर्ती घोटाले में SIT रिपोर्ट सबके सामने लाई जाए और दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही हो ।

02. लापरवाह जिला शिक्षा अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही हो।

03.स्कूल की स्थिति ठीक रहे इसके लिए सरकारी स्कूलों में विभागीय अधिकारी या कोई सक्षम अधिकारी द्वारा अविलंब निरीक्षण किया जाए और ऐसे और भी स्कूलों की स्थिति को सज्ञान में लेकर नई बिल्डिंग दी जाए ताकि अब से कोई बच्चा मौत के मुंह में मात्र अधिकारीगण की लापरवाही से ना चला जाये ।

04. रतनपुर के करहैयापारा में हुई घटना में चोटिल बच्चों को मुआवजा दिया जाए और तुरंत नई बिल्डिंग दिलवाई जाए। आम आदमी पार्टी की सरकार यदि दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा पर दिल्ली में काम करके दिखा सकती है,तो हमारे छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार क्यों नही ? यदि उपरोक्त मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं की जाती और मांग पूरी नही होती , तो AAP के नेतृत्व में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धरने के पश्चात शांतिपूर्ण ढंग से रैली बना कर लोग कलेक्टर को ज्ञापन दिया. सभा,धरने और रैली में नंद कश्यप, प्रियंका शुक्ला ,जसबीर सिंह ,प्रथमेश मिश्रा, किशन निर्मलकर , अरविंद कुमार पाण्डेय, रसीदा बेग़म , रूखसार खान, सम्पा सिकदर, कार्तिक सिंह चौहान,आसीम तिवारी,जय प्रकार यादव, अरविंद पांडे ,नागेश्वर मिश्रा ,हरीश चंदेलक्ष,सुनील धीवर . राजबलका ,बजरंग रोमापलका ,धर्मेंद्र , झुमुकभोई ,नागेश ध्रुव , गुलाम गॉस , संजय , भगवान साहू ,कमलेश सोनी , हितेश कुमार , डा. लाखन सिंह आदि शामिल थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!