सिम्स में नर्सेस डे मनाया गया

मैं पूरी तरह से भगवान के सामने और इस सभा की उपस्थिति में, अपने जीवन को पवित्रता में गुजारने और अपने पेशे को ईमानदारी से निभाने की प्रतिज्ञा करती हूं। मैं जो कुछ भी निंदनीय है, उससे परहेज करूंगी और किसी भी हानिकारक दवा का प्रयोग नहीं करूंगी।“

हर बार धूमधाम से मनाये जाने वाले नर्सिंग डे पर आज विश्व महामारी कोविड 19 के कारण सादगी से मनाते हुए सिम्स की परिचारिकाओं ने इस प्रतिज्ञा का वाचन किया।

सामाजिक दूरी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए परिचारिकाओं ने लेडी ऑफ द लैम्प फ्लोरेंस नाइटएंगल के छायाचित्र के सामने मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कीं और सामूहिक गान गाया- इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना..।

नाइटएंगल के चित्र पर प्रांताध्यक्ष देवाश्री साव ने माल्यार्पण किया। सिम्स इकाई की अध्यक्ष उमा सिंह व उनके साथियों ने केक काटा। नर्सिंग अधीक्षिका और उनके साथियों ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस दिन के महत्व पर जानकारी दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!