सिम्स में बसंत पंचमी पर अधिकारियों, कर्मचारियों, समेत सभी ने एक साथ मिलकर मां सरस्वती की पूजा आराधना की
बिलासपुर.आज बड़े हर्षोल्लास के साथ सिम्स महाविद्यालय व चिकित्सालय सिम्स कर्मचारी कल्याण सेवा समिति की ओर से बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। सिम्स के अधिकारियो, कर्मचारीयों छात्र-छात्राओं सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष पूजा उपरांत मां सरस्वती से मनोकामना मांगी गई कि करोना महामारी से जल्द से जल्द मुक्त हो। पूरे भारत को करोना मुक्त बनाया जाए यही कामना करते हुए सिम्स के डीन श्री डॉ सुजीत नायक, डिप्टी एमएस डॉ विवेक शर्मा, सिम्स चिकित्सालय के प्रवक्ता श्रीमती डॉक्टर आरती पांडे, डॉक्टर राकेश नहरेल, डॉ प्रशांत निगम, डॉक्टर मयंक अग्रवाल, डॉक्टर बी पी सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ई सुंदरेसन, श्रीमती श्वेता वर्मा, दुष्यंत राय, जितेन दुबे, मनोज यादव,उमेश साहू, टीका राम मतवाले, संतोष यादव, संतोष साहू, विनय देवांगन, कुमारी टंकेश्वरी, त्रिलोकी साहू, सिम्स कर्मचारी कल्याण सेवा समिति के आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर व बडी संख्या में छात्र-छात्राएं और कर्मचारी गण उपस्थित थे।