April 13, 2020
सिम्स में सैनिटाइजर मशीन लगाया गया
बिलासपुर. इस समय विश्व में जिस प्रकार से करोना वायरस से महामारी फैली हुई है उससे हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। और राज्य सरकार के ऊपर बहुत बड़ा संकट आया है इसी कड़ी में आज इससे उबरने के लिए कर्मचारी तन मन धन से जुटे हुए हैं ।विस्डम ट्री फाउंडेशन के द्वारा सिम्स चिकित्सालय में निशुल्क मरीजों और कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर मशीन करोना ओपीडी के पास लगाया गया है ।मशीन का उद्घाटन सिम्स के अधिष्ठाता डॉक्टर पीके पात्रा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत भरद्वाज वह करोना के नोडल अधिकारी एचओडी डॉक्टर पंकज टैम्भुनिकर ने किया।इस अवसर पर फाउंडेशन से अंकित दुबे ऋषभ दुबे व कर्मचारी दिनेश निर्मलकर प्रतिक पांडे हेमंत गौतम जितेन दुबे व नर्सिंग स्टाफ सफाई कर्मी सुरक्षाकर्मी मौजूद थे उनके द्वारा दी गई कार्य को सभी ने सराहना की।