सिम्स मेडिकल कॉलेज काउंसिल की बैठक में शहर विधायक ने की शिरकत
बिलासपुर. सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर की कॉलेज काउंसिल की बैठक हुई। शहर विधायक शैलेश पांडे ने इस बैठक में शिरकत की और सिम्स के विस्तार तथा बिलासपुर में स्वास्थ्य जांच तथा उपचार की अतिरिक्त सुविधाओं की संभावनाओं पर सारगर्भित विचार रखे। इस बैठक में कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और डीन उपस्थित थे। इस बैठक में कॉलेज और हॉस्पिटल के कई जरूरी विषयों पर चर्चा की गई। चर्चाओं के पहले सभी डॉक्टर्स नर्सेज और अन्य सभी मेडिकल स्टाफ ने कोरोना काल में जिस लगनशीलता से कार्य किया इसके लिए उनकी सराहना की गई। और सम्मान तथा आभार भी व्यक्त किया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि आने वाले समय में सिम्स में सीटी स्कैन और एम आर आई आ मशीन जाएगी जिसका बिलासपुर की जनता को काफी लाभ मिलेगा। इस मशीन का आर्डर पूर्व में ही दिया जा चुका है। बैठक में चर्चा के दौरान कहा गया है कि सिम्स का नया भवन भी बन रहा है जिसे हॉस्पिटल को विस्तार दिया जा सकेगा। शहर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि इस मुद्दे पर शासन से बहुत शीघ्र बात की जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की पहल से आठ स्नातकोत्तर स्तर की कक्षाएं शुरू करने का जिक्र करते हुए शहर विधायक ने कहा कि इसका लाभ भी छात्रों छात्राओं को मिलेगा। पांडे ने यह भी कहा कि पत्रकारों और विजिटरों के बैठने के लिए सम्मानजनक और सुविधाजनक व्यवस्था की जानी है। वहीं कुछ और ऐसे विषय हैं जिनका सिम्स के विस्तार और चिकित्सा सुविधाओं को अपग्रेड करने से सीधा संबंध है। पांडे ने कहा कि इस विषय पर शीघ्र ही शासन से चर्चा की जाएगी। चर्चा के दौरान शिव शिवम प्रबंधन की ओर से अधिकृत रूप से कहा गया कि अब सिम सभी फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से अपनी गतिविधियां जनता के सामने रखेगा। जिससे उसके कामकाज को लेकर लोगों से सकारात्मक सुझाव प्राप्त हो सकें।