January 19, 2021
सिरगिट्टी अंडरब्रिज में रोज लग रहे जाम से, निजात दिलाने, नेता प्रतिपक्ष ने की डीआरएम से बात
बिलासपुर. सिरगिट्टी तारबाहर रेल्वे फाटक अंडर ब्रिज में प्रतिदिन घण्टो जाम की स्थिति से आम जन को हो रही परेशानी को लेकर सिरगिट्टी भाजपा सदस्यों द्वारा उक्त स्थिति की जानकारी नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के समक्ष रखी गयी। जिस पर तत्काल उनके द्वारा तत्काल, इस समस्या को लेकर बिलासपुर रेल मण्डल के DRM से दूरभाष के माध्यम से उक्त स्थिति पर चर्चा की गई ।जिस पर बहुत जल्द ही निराकरण करने और आम जन को सुविधापूर्ण आवागमन के लिए आश्वासन गया।इस दौरान सिरगिट्टी, भाजपा मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, मुख्य रूप से बलराम देवांगन, मनोज दुबे, दिनेश कौशिक,राजाराम प्रजापति, प्रसाद राव, नरोत्तम श्रीवास, द्रोण साहू, विजय मरावी, गिरी राव, पवन छाबड़ा, ऎलन मैक, प्रकाश वर्मा, सोनू साहू, अमन यादव, आदि उपस्थित रहे।