सिरगिट्टी पुलिस ने घेराबंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा

बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी क्षेत्रातर्गत लगातार बाहरी व्यक्तियों का आकर देहात क्षेत्र में 52 पत्तियों में दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना लगातार थाना प्रभारी यू.एन. शांत कुमार साहू को प्राप्त हो रहा था। सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ जुआडियान पोडी खार में बाहर से आकर 52 पत्ती ताश में दांव लगाकर जुआ खेल रहे है ,सूचना को गंभीरता से लेते हुये जुआ रेड कार्यवाही हेतु पुलिस बल रवाना किया गया था ।जो पोड़ीर में घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर जुआडियान 01. राकेश सिंह पिता अजय सिंह उम्र-26 वर्ष साकिन नारियल कोठी दयालबंद थाना सिटी कोतवाली, 02, प्रमोद बोले पिता स्व. लखन लाल उम्र- 47 वर्ष सा. टिकरापारा मन्नु चौक थाना सिटी कोतवाली, 03 विनायक भट्ट पिता भगवानदास भट्ट उम्र-28 वर्ष का. टिकरापारा मन्नु चौक थाना कोतवाली, 04 विवके गोरे पिता गिरधारी लाल गोरे उम्र-29 वर्ष सा. गुरू नानक स्कूल के पास दयालबंद थाना कोतवाली, 05. चांद शंकर पिता दुलारा शंकर उग्र- 28 वर्ष सा. गुरूनानक स्कूल के पास दयालबंद थाना कोतवाली, 06, सोनू खटीक पिता स्व. राजन खटिक उम्र-42 वर्ष सा. टिकरापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का बताये जिनके कब्जे से 52 पत्ती तास, एक सफेद रंग का बोरा फट्टी तथा नगदी रकम 8030/रूपये जप्त कर धारा सदर के अंतर्गत कार्यवाही किया गया।