सिरगिट्टी बन्नाक चौक में 26.88 लाख की लागत से शेडयुक्त चबूतरों का होगा निर्माण, महापौर ने किया भूमि पूजन
बिलासपुर. वार्ड नंबर 1० सिरगिट्टी बन्नाक चौक में अब लोगों को सब्जी व्यवसाय को करने में कोई समस्या नहीं होगी। बारिश और धुप से बचने के लिए यहां पौनी-पसारी योजना के अंतर्गत 26.88 लाख रुपए की लागत से सब्जी व्यवसायियों के लिए 15 शेडयुक्त चबूतरा निर्माण, पार्किंग, लेट्रिन-बाथरूम, एक बोर, तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु महापौर रामशरण यादव द्बारा भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही तिफरा वार्ड क्रमांक 5 डॉ. खूबचंद बघेल नगर में पौनी-पसारी योजना के अंतर्गत 3० लाख रुपए की लागत से सब्जी व्यवसायियों के लिए 2० शेडयुक्त चबूतरा साथ में लाइटिग, पार्किंग, लेट-बाथ निर्माण कार्य का महापौर यादव ने भूमि पूजन किया गया। जिसके बाद अब दोनों जगह चबूतरों का निर्माण कराया जाएगा। जिसे सब्जी व्यवसायियों को अलाट किया जाएगा।जिसमें बैठ कर वे अपना व्यवसाय बिना दिक्कत के कर सकते हैं। इससे क्षेत्र के सब्जी व्यवसायियों के साथ ही आस पास के क्षेत्रवासियों को भी लाभ होगा। और घर के पास ही उन्हें ताजी सब्जी मिल जाएगी। इस दौरान सभापति शेख नजीरूद्दीन, राजेन्द्र शुक्ला, एमआईसी सदस्य सीताराम जयसवाल, राजेश शुक्ला, भरत कश्यप, अजय यादव, बजरंग बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, जुगल गोयल, पार्षद सूरज मरकाम, साईं भास्कर, पवन साहू पार्षद, रवि साहू, आनंद प्रसाद, रामकिशोर मिर्ज़ा, आनंद डोरस, अजय मनहरे, सोम पांडेय, अरुण नथानी, योगेश सोनी, संदीप विश्वकर्मा, कृष्णा यादव, रामू राव पूर्व पार्षद, वार्ड पार्षद गायत्री लक्ष्मी साहू, संत सर्वे, रमाकांत साहू, बिहारी सिह ठाकुर, अक्षय नवरंग जोन क्रमांक 2 के सहायक अभियंता अनूप कुमार, उप अभियंता चंद्रशेखर साहू, रश्मि देवांगन आदि वार्डवासी उपस्थित रहे।