February 22, 2020
सिरगिट्टी में रक्तदान शिविर का आयोजन 40 यूनिट रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एकत्र हुए
बिलासपुर.महिंद्रा ऑटो सेंटर सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा इस पूरे सप्ताह गो ग्रीन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके अंतर्गत सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने और जागरूकता लाने के मक़सद से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन 22 फरवरी दिन शनिवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शो रूम में रखा गया । यह शिविर जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की सेवादल टीम के सहयोग से आयोजित कर थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण से आयोजित किया गया । शो रूम मे सर्विस जीएम राहुल घोस द्वारा बताया गया कि हर साल हमारे शो रूम के सभी कर्मचारियों और टेक्नीशियन की टीम कुछ अलग और समाज को जागरूक करने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन करती रही है। उसी तारतम्य में पिछले एक सप्ताह से हमारे द्वारा गो ग्रीन कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण , स्वच्छता अभियान , सहित आज यह रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया ।जिसमे हमारे यहाँ के कर्मचारी एवं टेक्नीशयंस के द्वारा सहयोग किया गया और 40 यूनिट् ब्लड जमा किया गया ।जिसे हमने जज़्बा टीम को सौंप दिया ताकि उनके द्वारा यह ब्लड थैलासीमिया से जूझ रहे मासूम बच्चों को निशुल्क प्रदान किया जा सके ।साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि हम हर 6 माह में इस तरह के शिविर का आयोजन कर उन्हें ब्लड की सहायता किया करेंगे अपने ऑटो सेंटर की तरफ से रक्तदान शिविर के साथ ही वहां के सभी कर्मचारियों को लाभान्वित करने के लिए डेंटल चेक अप भी रखा गया था ।जिसमे चौधरी डेंटल क्लीनिक की ओर से डॉ. कविता मित्रानी जी ने अपनी सेवाएं दीं। और करीब 60 से अधिक लोगों ने उनके द्वारा दांतो की देखभाल सहित अन्य जानकारियां प्राप्त की । रक्तदान के पश्चात सभी रक्तदाताओं के लिए स्वल्पाहार की उचित व्यवस्था ,प्रशंसा पत्र , मोमेंटो , संस्था की पहचान का बैच लगा कर प्रत्येक रक्तदाता का सम्मान किया गया । साथ ही यह वादा भी किया गया कि प्रशंसा पत्र के माध्यम से अगले 6 महीने में यदि वो चाहेंगे तो संस्था से संपर्क करके किसी मरीज़ को भी ब्लड दिलवा सकेंगे बिलासपुर शहर में किसी भी निजी अस्पताल में भर्ती होने पर उपरोक्त जानकारी ए एस एम अनुभव जी, ज्योत प्रकाश, रूद्र जी,अभिजीत शरण द्वारा दी गई ।इसमें मुख्य सहयोग हमारे ऑटो सेंटर बिलासपुर के डी पी राहुल अग्रवाल जी एवं श्री राम केडिया जी का रहा ।टीम जज़्बा की तरफ से संजय मतलानी , विनय जेपी वर्मा , आयुष अरोरा , मो. कलाम , मो. नियाज़ , रूपांक सिंह ठाकुर , दीपक चंद्रा सहित एकता ब्लड बैंक की टीम उपस्थित थी ।